लोगों के कुछ इस प्रकार के प्रश्न आते रहते है |
एक आदमी पर कितना राशन मिलता है?
राशन कार्ड पर क्या-क्या मिलता है
विकलांग राशन कार्ड लिस्ट
1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है 2021
अंत्योदय कार्ड पर कितना राशन मिलेगा
बीपीएल कार्ड पर कितना राशन मिलता है
APL कार्ड पर कितना राशन मिलता है
राशन कार्ड पर राशन कितना मिलेगा
आज आपको बहुत बड़ी जानकारी जानकारी देने वाला हूँ, अगर आप इस जानकारी को जान गए तो, तो आपका राशन और आपके गाँव के लोगों का राशन का हिस्सा कोई नहीं खा पायेगा |
क्या है यह जानकारी,
आप तो जानते ही है, की छत्तीसगढ़ सरकार हर राशन कार्ड धारी के लिए प्रति व्यक्ति और कार्ड के अनुसार राशन भेजता है, और कोई राशन लेने जाता है, तो राशन देने वाला समूह अपने अनुसार राशन दे देता है,
और पूछने पर कह देता है, इतना ही राशन सरकार ने भेजा है |
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा घोटाला और शिकायत राशन सामग्री को लेकर ही होता है, तो सरकार क्या ने इसके लिए कोई कदम उठाया है |
हाँ, कदम उठाया है,
छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वेबसाइट बनाया गया है, जिसमें सरकार हर माह राशन का जानकारी उपलब्ध करायेगा |
तो जानिए कैसे देखें, आपके राशन में कितना राशन भेजा गया है,
आपको वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है, उसे ओपन करें,
जिला का नाम चुने,
गाँव के ग्रामीण चुने, और शहर के लिए शहरी चुने,
नगरीय निकाय/ विकासखंड – को चुने,
अपना समूह, वितरण केंद्र चुने,
अब आपको वितरण केंद्र का पूरा विवरण दिखाई देगा,
स.क्र,
दुकान क्रमाँक राशनकार्ड क्रमांक,
मुखिया का नाम,
पिता/पति का नाम,
राशनकार्ड का प्रकार,
स्कीम,
सदसयो की संख्या,
आबंटन,
अतरिक्त आबंटन,
माह की पात्रता,
इसमें जो आबंटन है, वह राशन कार्ड धारी को मिलने वाला मासिक चावल है, तथा सरकार अतरिक्त आबंटन, भी देता है, ताकि गरीब परिवार को भोजन में कोई दिक्कत न हो, जैसे कोरोना काल, आपातकाल, सूखा, अन्य,
इस तरह से माह की पात्रता, में कुल कितना वितरण किया जाना है, राशन कार्ड धारी को दिया जाना है यह बतायेगा |
अब आपको क्या करना है, जिसका देखना है, उसका राशन कार्ड नंबर खोजना है, इसके लिए आप ब्राउसर, find करके खोज सकते है,
और नाम या राशन कार्ड टाइप करें |
आपको अंतिम में माह की पात्रता, में दिखाया जायेगा कितना चावल दिया जाना है |
इस तरह से आप किसी का भी जान सकते है |
राशन कार्ड की शिकायत कैसे करें?
अगर सही तरीके से वितरण नहीं किया जा रहा तो इसकी शिकायत आप इस तरह से कर सकते है |
सरपंच, ग्राम पंचायत, CEO जनपद पंचायत, कलेक्टर, खाद्य विभाग, में
किसी प्रकार की जानकारी के लिए WhatsApp करें 9131880737
Leave a Reply