अगर आप जानना चाहते है की छत्तीसगढ़ सरकार जो मोबाइल देने की योजना लाई है,
और यह मोबाइल किन लोगो को मिलेगा , कैसे मिलेगा, किन-किन लोगो को
यह फ्री मोबाइल मिलेगा, तो यह पूरी जानकारी पड़ते रहे,
और यह मोबाइल किन लोगो को मिलेगा , कैसे मिलेगा, किन-किन लोगो को
यह फ्री मोबाइल मिलेगा, तो यह पूरी जानकारी पड़ते रहे,
छत्तीसगढ़ में सरकार जो मोबाइल बाटने वाली है उसका नाम संचार क्रांति योजना है,
यह मोबाइल हर गाँव के ग्रामीण गरीब परिवार, शहर के गरीब परिवार, कॉलेज में पड़ रहे रेगुलर विद्यार्थी को यह मोबाइल दिया जायेगा,
इस आर्टिकल में यह सभी #हेडिंग शामिल हैं
संचार क्रांति योजना के मुख्य उद्धेश्य
- इस योजना के माध्यम से हर गाँव तक मोबाइल को टावर से जोड़ने का प्रयास करना |
- मोबाइल के माध्यम से सहकारी कार्यो को सूचित करना, ऑनलाइन सभी कार्य करना |
- मोबाइल के उपयोग से जेंडर ससक्ति करण का कार्य करना |
- आधार कार्ड धारी, जन-जन को स्मार्ट फोन मोबाइल के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ देना |
- मोबाइल के माध्यम से बैंक कार्यो को बढ़ावा देना |
- ग्रामीण और शहरी छेत्रो में चल रहे CSC चोइच्स सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करना |
- घर बैठे मोबाइल के माध्यम से समस्याओ का आवेदन लेना, और निराकरण करना |
संचार क्रांति योजना की अवधि,
इस योजना को दो चरण में सफल किया जायेगा,
प्रथम चरण में
- 2017-18 से 2018-19 में 1000 से अधिक जनसँख्या वाले गाँव में पहले मोबाइल बांटना |
तथा
दुसरे चरण में
दुसरे चरण में
- 2019 में 1000 से कम ग्रामीण गांवों को मोबाइल बांटना, परिवार में अगर महिला है तो महिला को ही मोबाइल दिया जायेगा,
संचार क्रांति योजना का स्वरुप
- इस योजना के माध्यम से महिलाओ को और युवाओ को इन्टरनेट और मोबाइल से जोड़ने का कार्य किया जायेगा |
- इस योजना के तहत हर गाँव में मोबाइल टावर लगाये जायेंगे, जिसका खर्चा दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा किया जायेगा |
- जिस हितग्राही को मोबाइल दिया जायेगा, उसका मोबाइल नंबर पहले से तय होगा, और यह मोबाइल नंबर आधार के माध्यम से बैंक और अन्य योजना से जुड़ा होंगा |
- मोबाइल फोन में आये खराबी को दूर करने के लिए, सर्विस सेंटर खोले जायेंगे |
- मोबाइल फोन को बाटने का कार्य चिप्स कंपनी का होगा |
संचार क्रांति योजना की लगत, सहकारी बजट
- इस योजना का अनुमानित लगत लगभग 1230 करोड़ रूपये है |
- सरकार इन रुपयों को सुचना प्रद्योगिकी विभाग को देगा, यह विभाग इन पैसे मोबाइल खरीदकर चिप्स को देगा |
- मोबाइल और अन्य का प्रमाण पत्र देने का कार्य चिप्स का होगा |
योजना के भौतिक लक्ष्य
- प्रथम चरण में 1000 से जायदा जनसंख्या वाले गाँव को 40.1 लाख मोबाइल, तथा
- शहरी गरीब परिवार को 5.6 लाख मोबाइल बांटे जायेंगे |
- तकनिकी और गैर तकनीकी कॉलेज को 5.1 लाख मोबाइल बाटे जायेंगे |
- दुसरे चरण में 1000 से कम जनसँख्या वाले गाँव को मोबाइल 4.8 लाख मोबाइल
- कुल मिलकर सरकार संचार क्रांति योजना के तहत 55.6 लाख मोबाइल बाटेगा |
संचार क्रांति योजना क्रिया कर्म
- चिप्स CSC के द्वारा मोबाइल को जिला कलेक्टर के माध्यम से पंचायत भवन में, या राशन दुकान में या अन्य उपलब्ध सुविधा अनुसार जगह में बाटे जायेंगे |
- समय पर मोबाइल को बाटने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को होगा |
- जिनको मोबाइल दिया जायेगा, उसका फॉर्म ग्रामीण पंचायत, शहरी नगरीय प्रशासन, तथा, कॉलेज में शिक्षा विभाग का होगा |
- बांटे गए मोबाइल को कोई दूसरा खरीद या बेच न सके इसके लिए चिप्स SOP सिस्टम का विकास करेगा, और यह सभी मोबाइल में डाला जायेगा, इसका डाटा चिप्स के पास होगा |
- जिन लोगो को मोबाइल मिला उसकी जानकारी चिप्स के वेबसाइट में उपलब्ध करायी जायेगा |
- मोबाइल की खराबी को सुधार करने के लिए कौसल विकास योजना के तहत किया जायेगा |
- योजना के विस्तार के लिए चिप्स परियोजना इकाई PMU गठित करेगा |
- मोबाइल टावर के गाँव में सहकारी जमीन या निजी जमीन में पंचायत द्वारा टावर गड़ाने के प्रस्ताव किया जायेगा |
- इस योजना के तहत टावर रेलवे और राजमार्ग और वन या जरुरी जमीन को छोड़कर किया जायेगा |
आपको इस योजना की पूरी जानकारी दी जा चुकी है,
आपको जल्द नाम की लिस्ट उपलब्ध कर दी जाएगी,
वेबसाइट का नाम याद रखे www.inhindiindia.in
यह भी देखे :-
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी
आपको जल्द नाम की लिस्ट उपलब्ध कर दी जाएगी,
वेबसाइट का नाम याद रखे www.inhindiindia.in
यह भी देखे :-
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी
Leave a Reply