इस आर्टिकल में यह सभी #हेडिंग शामिल हैं
जानिये सोशल मीडिया से कैसे आपकी जिंदगी बर्बाद हो रही है ?
आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़े मंजे से करता है, लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते है,
जो इसके नुकसान के बारे में सोचते है,
आज इसी विषय में बात करेंगे,
अगर आप नहीं जानते की सोशल मीडिया क्या है,
यह पढ़े,
आइये जान लेते है सोशल मीडिया क्या है ?
सोशल मीडिया वह सामाजिक नेटवर्क है जो इन्टरनेट के माध्यम से चलती है,
जैसे Youtube, Facebook, Twitter, instagram, Linkedin, Whatsapp, इस तरह से हजारो एप्प और वेबसाइट है जो सोशल मीडिया का काम करती है,
आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल है, कंप्यूटर और लैपटॉप है,
अगर आपने मोबाइल ख़रीदा है,
कंप्यूटर या लैपटॉप ख़रीदा है तो उसका सही उपयोग करने के लिए ही ख़रीदा होगा,
लेकिन जैसे ही आपने इन्टरनेट चलाना शुरु किया तो मोबाइल में फेसबुक Youtube, Twitter चलाने, के लिए पहले से एप्प मौजूद रहती है,
आज हर कोई व्यक्ति इन सोशल मीडिया साईट से जुदा हुआ है,
अपनी हर प्रकार की जानकारी को इन्ही पर शेयर करता रहता है,
और जब से व्हात्सप्प आया है तब से जीवन में व्यस्तता बदती जा रही है,
आखिर कैसे हो रहा है आपकी लाइफ बर्बाद सोशल मीडिया से,
जब आप व्हाट्स एप्प चलाते है तो बहुत सारे लोगो से जुड़ जाते है,
और हर किसी से कोई न कोई संपर्क आपका जरुर होता है,
व्हात्सप्प में आप कोई न कोई ग्रुप से जरुर जुड़े होते है,
अगर आपके में कोई व्यक्ति व्हाट्स एप्प करेगा, तो यह उम्मीद भी करेगा, की आप उस जानकारी को जरुर देखेंगे,
बस यही चक्कर है जिंदगी बर्बाद होने का,
आप अपनी कीमती समय निकाल कर भेजे गए जानकारी को पड़ने में लग जाते है,
कुछ जानकारी काम की होती है तो बहुत जायदा बेकार,
फालतू ग्रुप के चक्कर में कोई Good Morning की फोटो भेज रहा है, तो कोई Good Night की,
आप जुरुरी जानकारी कोई भेजा होगा कहकर Whatsaap खोलते है, और फालतू Whatsaapके चक्कर में पूरा समय बर्बाद हो जाता है,
इससे बचने के लिए यह करे,
जिस व्यक्ति का important है उसे अलग रिंग टोन सेट करे,
और जो ग्रुप और यूजर काम की नहीं है उनके आवाज को बंद कर दे,
और सिर्फ खाली समय में बांकी के Whatsapp देखे,
इसी तरह से अगर आप फेसबुक में घुसते है तो, बहुत सारे दोस्तों के इमेज और जानकारी, देखने में समय लग जाता है,
और बहुत सारे Notification को देखना तो जरुरी ही होता है,
इन्टरनेट का इस्तेमाल हर समय न करे,
और इन सोशल मीडिया का उपयोग हर समय बिलकुल भी न करे, खाली समय में इनका उपयोग करे,
Like, देखने के लिए लॉग इन रहेंगे तो आपका समय पूरा बर्बाद हो जायेगा,
समय बहुत उपयोगी है इसे सही कार्य में लगाये,
यह पढ़े :-
Leave a Reply