छाले का इलाज जानना है तो जरुर पढ़े मेरा गारंटी है आपको
मुह में छाले के लिए दवाई जाने
क्या आपके मुह में छाले हो गए है, तो आज आपको एक ऐसी मेडिकल दवाई के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका उपयोग मुह में छाले को दूर करने के लिए किया जाता है |
इस दवाई का नाम है freshriv यह इस तरह से दिखाई देता है |
![]() |
Freshriv |
यह mouth wash jel है
यह किसी भी दवाई दुकान में आपको आसानी से मिल जायेगा |
इसकी कीमत जायदा नहीं 40 रूपये से 70 रूपये तक हो सकती है |
यह एक बोटल है, जिसमे मुह को कुल्ला करने के लिए जल भरा होता है |
इसका स्वाद बिलकुल कोलगेट के जैसा तथा, अच्चा सुगन्धित जल होता है |
इस freshriv दवाई जल का उपयोग ऐसे करना है |
सबसे पहले आपको दवाई की अच्छे से घोलना है, इसके लिए बोटल को हिलाए,
उसके बाद ऊपर का ढक्कन को खोलना है, और दवाई के डिब्बे को दबाना है, उसके बाद जल ऊपर के भाग में आ जायेगा |
उसे आपको मुह में रखकर 5 मिनट तक कुल्ला करना है |
उसे पीना नहीं है, 5 मिनट बाद, मुह से बाहर जल को निकाल दे |
इस जल उपयोग कितने समय करना है |
खाना खाने से पहले 5 ml se कुल्ला करें |
और खाना खाने के बाद थोड़े से 2.5 ml जल से |
याद रखे, कुल्ला करने के बाद खाना खाने से खाना का स्वाद हल्का सा बिना नमक का लगेगा |
इस तरह से आपको जब तक न छोड़े छाला तब तक करते रहे |
मेरा गारंटी है आपको अगर 30 घंठे में कुल्ला करने के बाद भी नहीं छोड़ा तो इस लेख को डिलीट कर दूंगा | मेरा गारंटी है आपको, मै कई बार इसका उपयोग किया है,
आप भी इसका उपयोग करें, अगर आपको यह अच्चा लगे तो कृपया इसे दुसरो तक भेजे , जय सतनाम
Leave a Reply