वर्तमान छत्तीसगढ़ में 32 जिले है‚ अभी खैरागढ़ का उपचुनाव चल रहा है‚ कांग्रेस ने अपना दाव खेलते हुए खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी है।

खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग बहुँत पहले से किया जाता रहा है,
खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ रोड़ शो के दौरान एक लड़की ने मुख्यमंत्री को पोस्टर दिखाते हुए पूछा, 17 तारीख के खैरागढ़ जिला बनही न कहा?
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिकिया देते हुए अपने Twitter पर Twit करते हुए लड़की का पोस्टर पोस्ट किया है, और साथ में लिखा है, “हव नोनी चिंता झन कर… कका अउ कांग्रेस के वादा नइ टूटए”
हव नोनी चिंता झन कर… कका अउ कांग्रेस के वादा नइ टूटए pic.twitter.com/Kga1XNna7f
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2022
इससे यह स्पष्ट हो गया हैखैरागढ़ 33 वॉ जिला बनना तय है, और यह रणनीति तैयार हो चुकी है।
यह भी देखें – Chhattisgarh 32 जिलों का लिस्ट देखें
17 तारीख को कर सकते है, अधिकारिक घोषणा।
कांग्रेस के भूपेश बघेल, दनादन अपनी राजनीति पारी खेल रहे है, छत्तीसगढ़ में लगातार हर स्तर पर चुनाव में जीत हासिल कर रहे है।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल अपने जनता के प्रति बहुँत ही जुझारू है, जो जैसा बात करते है, उन्हें वैसा ही जवाब देते है,
छत्तीसगढ़ के लोग छत्तीसगढ़ी में बात करते है, और भूपेश बघेल भी अपने लोगों से छत्तीसगढ़ी में ही बात करते है।
तभी हो हर कोई चाहे युवा हो या जवाव भूपेश बघेल को बात करने में संकोच नहीं करते है,
यह पोस्टर एक उदाहरण है|
छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश बघेल को कका (काका, हिन्दी में चाचा) कहकर संबोधित करते है।
जशपुर नगर में पत्थलगांव, कांकेर में अंतागढ़ व भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग करीब पांच वर्ष से की जा रही है। सुकमा के जगरगुंडा को जिला बनाने की मांग स्थानीय स्तर पर हुई है। सरगुजा संभाग में प्रतापपुर-वाड्रफनगर के साथ राजपुर और इधर भाटापारा को भी जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही है।
Leave a Reply