कम्प्यूटर सिखना क्यों जरुरी है |
आज के समय में कंप्यूटर इतना व्यापक है, की इसे सीखना बहुत जरुरी हो गया है | ऐसा नहीं है, कि कंप्यूटर सिखने के बाद, कोई कंप्यूटर में काम ही करें | पहले के समय में कंप्यूटर सिखने का यहीं उद्देश्य था, कंप्यूटर में कुछ जॉब करना | कंप्यूटर से नौकरी करना,किसी उद्योग में लग जाना, मगर आज यह सिद्धात थोड़ा सा बदल गया है | आज कंप्यूटर सिखने का अर्थ यह नहीं कि नौकरी या कोई जॉब करे, यह तो पढाई कि तरह ही कंप्यूटर कि पढाई है, अगर सभी कि पढाई कर लिये, और इन्टरनेट कंप्यूटर कि पढाई नहीं किये तो पिछड़ गए | अगर आप कंप्यूटर और इन्टरनेट के प्रयोगों के बारे में जानना चाहते है, तो अपने आस पास, बैंक में देखे, कोई भी काम कंप्यूटर और इन्टनेट के बिना नहीं हो रहा | आपने टीवी तो जरुर देखि होगी, वह भी इन्टरनेट का रूप है, टीवी पर चाहे लाइव खबरे हो, दुनिया के किसी कोने को सीधा देखना हो वह भी कंप्यूटर और इन्टरनेट से संभव है | मोबाइल पर किसी से बात करना यह, कंप्यूटर कि मदद से ही होता है, ऐसे में कंप्यूटर और इन्टरनेट को जानना सभी के लिये जरुरी हो जाता है | कंप्यूटर इन्टरनेट का प्रयोग हर कार्य में हो रहा है, चाहे किसी प्रकार का फॉर्म भरना हो, कुछ देखना हो, नौकरी से बारे में जानकरी देखनी हो, आपने एटीएम का नाम तो जरुर सुना होगा, वह भी कंप्यूटर इन्टनेट के द्वारा होता है, कैसे कुछ बटन दबाये और पैसा अपने आप निकर आया | कंप्यूटर में चाहे कुछ फोटो कॉपी करना हो, गाने को लोड करना हो सभी कंप्यूटर से संभव है | आज ऐसा कोई छेत्र नहीं जहाँ कोम्पुतेरे और इन्टरनेट का उपयोग न हो रहा हो | कंप्यूटर और इन्टरनेट सीखना क्यों जरुरी है | मान लीजिये आप कही बहर गए है, और आपको कुछ कागजात कि जरुरत पड़े तो आप क्या करेंगे, आपके आप वापस घर जायेंगे, नहीं तो पोस्ट के द्वारा किसी को भेजने के लिये कहेंगे | लेकिन आप कंप्यूटर और इन्टरनेट चलाना जानते है, तो किसी कंप्यूटर दुकान में जायेगे और कहेंगे, मुझे मेरा फाइल निकालना है, वह कुछ मिनट में निकालकर आपको दे देगा | आप अपने बिजली का बिल पे करना हो या, मोबाइल का, टीवी का आप सभी इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते है | वर्तमान समय में आप देख रहे है, हर नौकरी में कंप्यूटर को कितना महत्वपूर्ण माना जा रहा है, कंप्यूटर को प्राथमिकता दिया जा रहा है | अगर आप सीखना चाहते है, तो आपके लिये सुनहरा अवसर है| महत्वपूर्ण बात:-बहुत दिनों से देख रहा हूँ, लोगो कि मानसिकता कितनी बदल गयो है, महत्वपूर्ण चीजो को सीखने की जगह मजाक में टालने लगे है | जो कुछ करना नहीं चाहते, उनके बात में आकर, कहने लगे है, कंप्यूटर कि डीग्री मिल गयी, और क्या चाहिए, ऐसे लोग आगे चलकर दुसरो को कोसते रहते है, अपनी गलतियों को नहीं देख पाते | दुनिया के हर कार्य को सिखने का एक ही मन्त्र है:- जो सीखना है, मन लगाकर सीखना है |
Aage padhe:- Painting Brash open karna
Friend’s If You like this post, kindly comment below Ihe post and do share your response Thanks for reading:) दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद है, तो कृपया पोस्ट के नीचे टिप्पणी और साझा करने के लिए अपने प्रतिक्रिया देवे | पढ़ने के लिए धन्यवाद:) jo prashna hai, use comment karen.
aap apne sawal comment kare
aur hame suchit kare aapko kaun si hindi pasand hai ,
Leave a Reply