
Data Entry Fraud
कल मैं ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई किया था,
आज मुझे एक नंबर से कॉल आया और और बताया गया की, आपको ऑनलाइन घर बैठे Resume को सबमिट करना है,
Fraud Number WhatsApp +917096446879
Fraud Calling Number +917069264704
Fraud Calling Number +917069264754
Fraud Calling Number +919574163519
Fraud Calling Number +919574163543
Trening Fraud Number +919079845382
Fraud Website www.biotypeusa.com
Fraud Website keyenceindia.com
इनका वेबसाइट में कोई जानकारी नहीं है, ये रोजाना वेबसाइट लोंच करते है |
इनके Fraud Company Ka Name – Keyence India Jaipur Rajasthan
एक फॉर्म का 60 Rupees मिलेंगे |

परिवार के बारे में पूछा, यह पूछा जायेगा, परिवार का इनकम, घर वाले क्या करते है, कोई प्राइवेट या सरकारी जॉब में तो नहीं, आप पहले कहाँ काम करते थे, पेमेंट लास्ट कितनी थी, परिवार की आय |
5 दिन में 500 फॉर्म भरने है, टोटल पेमेंट 30000 होगा, और पेमेंट हफ्ते में होगा |
फॉर्म को भरने में 2 से 3 लगने वाले थे |
Registration के लिए मैंने आधार कार्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर, WhatsApp Number, Photo उनके WhatsApp नंबर में भेज दिया |
उन्होंने कहाँ पेमेंट आप चार तरीके से ले सकते है, PhonePay, Google Pay, PayTm, Bank Account.
उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन लिंक भेजा और OPT भेजा, मैंने लॉग इन किया,
4 Point में Agree करना था, मैंने कर दिया,
और Estamp Agreement था, जिसमें कंपनी का नियम शर्ते था |
रजिस्ट्रेशन से पहले ही बता दिया गया था,
आपको केवल 1 ही pc या Laptop Use करना है.
2 id से लॉग इन नहीं करना है.
लॉग इन करने के बाद हमेशा लॉगआउट करना है.
अगर आप गलती इन नियमों का उलंघन करते हो तो आपको पेनाल्टी 7200 लगेगा.
मैंने सब हाँ कर दिया,
और डिजिटल साइन करने के लिए कहा गया, मैंने कर दिया |
उन्होंने कहा अब कब से काम करना चाहते है, मैंने कहा आज 4 May 2022, कल 5 May 2022 से काम शुरू करूँगा |
मैंने पूछा कितने बजे काम स्टार्ट होगा
मैं बहुँत साल से इन्टरनेट चला रहा हूँ, और Cyber Crime, Froud Call, Scam, Virus Link, इन सभी के बारे में जानता हूँ |
जो भी डॉक्यूमेंट माँगा मैंने दे दिया, शुरू में मुझे लगा रियल होगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए जो यह वेबसाइट का लिंक दिया था, उसे मैंने मोबाइल से ओपन किया तो OTP माँगा, मैंने Mobile से लॉग इन करना सही नहीं समझा |
Google Chrome में Private Window ओपन करके चेक किया तो पाया |
यह और एक और कंपनी का दोनों का डोमेन आज के date में रजिस्टर किया गया है, आज ही पब्लिश किया गया है |
और ये हर दिन नया डोमेन खरीद रहे है, नया वेबसाइट लोंच कर रहे है,
क्योंकि एक वेबसाइट रहेगा तो गूगल में सर्च पता लगाया जा सकता है, जैसे मैं बता रहा हूँ |
Company के वेबसाइट को मैंने चेक किया तो केवल एक ही पेज था,
Address में केवल जयपुर था, और लोकेशन में जयपुर, No Current Address, और सभी लिंक खाली # |
इस तरह का फ्रॉड चल रहा है,
Scam का तरीका
ये क्या करते है, एक दिन काम करवाते है, फिर Id को ब्लाक कर देंगे, और कहेंगे आपने कोई गड़बड़ी की है, आपको 7200 चार्ज लगेगा, अगर नहीं देंगे तो, फर्जीवाडा केस हो जायेगा |
घर में नोटिश जायेगा, केश चलेगा, आपको जेल होगा, बदनामी होगा |
तरह तरह के झूट बोलेंगे, यह है, पैसे हैं, इनके गलत तरीके से पैसे कमाने के तरीके |
यह लेख इसलिए लिखा जा रहा है, ताकि आप सुरक्षित रहे इस तरह के फर्जी चक्कर में न फंसे |
पैसे मांगने पर पैसे न दे, इस तरह के फ्रॉड लोगों से न डरे, फूटी कौड़ी न दे इनकी शिकायत करें, और फ्रॉड कॉल आने पर उसका नंबर और फेसबुक, या वेबसाइट मेरे तरह public करें,
क्योंकि कोई भी गूगल में सर्च करेगा तो तो उनका डिटेल इस तरह निकलेगा |
फ्रॉड से सावधान रहे |
कल मैं उनके id में लॉग इन करूँगा, और देखूंगा, और आगे की कहानी बताऊंगा |
Leave a Reply