आज आप सभी को मेरा यह विचार बताते हुए बहुत खुशी हो रहा है, मेरा आपसे निवेदनं है, आप बड़े शांत मन से पढ़े, समझे, मै आपको डराउंगा नहीं, मै आपको यह भी नहीं कहता अगर आप adsense उपयोग करते है, तो आपको यह जरुर समझना चाहिए, इतना अवश्य कहना चाहूँगा | अगर आप adsense खाता खोलना चाहते है, या कभी भी खाता खोले तो इस बात को गुरु ज्ञान मानकर अवश्य याद करें | अगर आप का adsense लागू हो जाता है तो समझ लेना चाहिए, माता लक्ष्मी आप पर खुश है, आपको धन-धान से परिपूर्ण करने के लिये आप पर अपना आशीर्वाद न्योछावर कर रही है | जिस भक्त पर माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है, उस धन की कमी नहीं होती |
लेकिन समझने वाली बात यह है, देवी किसी के पास यू ही नहीं रहती माँ तो अपने बच्चे के पास हमेशा रहती है, बच्चा जब अपनी माँ को बुलाता है, तो माँ भी दौड़ी चली आती है | माँ तो उस वक्त अपने दिल को कठोर कर लेती है, जब बच्चा अपनी माँ का निरादर कर देता है, उस समय माँ के पास अपने बच्चे को छोड़कर चले जाने के सिवा और कोई रास्ता नहीं रह जाता | माँ जैसे कह रही हो; तुमने मेरा निरादर किया है, मेरे लाल अब मै तुम्हारे पास नहीं रह सकती, मुझे माफ कर देना, मै जा रही हूँ , अगर तुम सही हो , तो हो सके तो मुझे आवाज देना, मै लौट भी आऊ | Adsense Google का एक ads खाता है, जिस पर खाता खोलकर, जो कोड मिलता है उस कोड को अपने वेबसाइट में लगाने से, ads (विज्ञापन) दिखाई देने लगता है | अगर कोई उस विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उससे वेबसाइट में ads लगाने वाले व्यक्ति को पैसे मिलते है | अगर किसी का adsense वेबसाइट पर लागू हो गया है, पैसे धीरे-धीरे आने लग जायेंगे, लेकिन कभी आपने गलती से भी अपने उन ads पर क्लिक कर दिया तो adsense बंद हो जायेगा | अर्थात माँ लक्ष्मी चली जाएगी, और कभी भी आप adsense से पैसे नहीं कमा पायेंगे | तो इसका ध्यान रखे, लेकिन adsense लागू करना इतना आसन नहीं होता, इसके लिये आपको हर तरकीब अपनानी पड़ती है, उसके बाद ही adsense लागू होता है | मै आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना चाहता हूँ, जिसे पैसे कि बहुत सक्त जरुरत था | जिसने अपने वेबसाइट पर adsense लागू करने के लिये ना जाने कितनी सारी मेहनत कि, कितने दिन लगे जानने में adsense के बारे में, adsense लागू करने में, और जब लागू हुआ तो उसे लगा, क्या सच में मेरे वेबसाइट पर adsense लागू हो गया है | कुछ दिन बाद कुछ डॉलर हो भी गये, फिर क्या था, अपनी वेबसाइट पर काम करते समय एक ऐसा विज्ञापन आया जिस विज्ञापन की उसे जरुरत थी, और उसने कुछ सोचा न समझा, न विचारा, तुरंत उस विज्ञापन पर क्लिक कर दिया | और कर दिया adsense का अपमान, और चली गयी, माँ अपने लाल से दूर, adsense का खाता बंद हो गया | उसने फिर से बुलाने की बहुत कोशिश कि पर गलती अपनी थी, तो माफी कैसे मिलती, आशा है, आपसे आप कभी भी जल्दीबाजी में ऐसी गलती नहीं करेंगे | जल्दीबाजी शैतान का काम होता है, आप देवत्व का परिचय देंगे | और अपने आप को जायदा होशियार नहीं समझेंगे | गूगल को आपकी हर सभी हरकत के बारे में, खोज खबर है |
Leave a Reply