
क्या आप जानना चाहते है, ब्लॉगर को हिन्दी में क्या कहते है? Meaning of Blogger, ब्लॉगर का हिन्दी में मीनिंग क्या होता है? आपको जायदा इंतजार न कराते हुए आपको बता ही देता हूँ |
इस आर्टिकल में यह सभी #हेडिंग शामिल हैं
Meaning of Blogger in Hindi
ब्लॉगर को हिन्दी में “चिट्ठा” कहते है|
Blogger Ko Hindi me “Chittha” Kahte Hai.
Blogger Hindi Name is “Chittha”
अब आप सोच रहे होंगे, आखिर ये कैसा नाम है, और ये चिट्ठा किसे कहते है|
“चिट्ठा” किसे कहते है? चिट्ठा क्या होता है?
चिट्ठा का अर्थ कागज के पन्नों का गुच्छा होता है,
या यह भी कह सकते है, कागज को ही चिट्ठा कहते है|
लेकिन इस चिट्ठे का सम्बंध उस कागज से है, जिस पर लिखा जा सके|
अगर कोई भी आपसे पूछे आप क्या करते हो, तो आप कहेंगे मै ब्लॉगिंग करता हूँ, वह समझ जायेगा, यह आर्टिकल लिखने वाला ब्लॉगिंग करता है|
उदाहरण के लिए पोस्ट के माध्यम से जब पोस्ट भेजा जाता उसे क्या कहते है,
“चिट्ठी” न,
बस चिट्ठा से चिट्ठी,
“Blogger” का अर्थ हिन्दी में चिट्ठा ही क्यों?
अगर आपसे पूछा जाए बिना इन्टरनेट, बिना लाइट, बिना किसी टेक्नोलॉजी के क्या ब्लॉगिंग किया जा सकता है?
तो आपका उत्तर शायद “नहीं में होगा”
लेकिन मैं कहूँगा, हाँ किया जा सकता है, कागज के पन्नों पर लिखकर किया जा सकता है, और इन पन्नों के गुच्छा बनाने को ही “चिट्ठा” कहते है|
“और चिट्ठा ही ब्लॉगर है”
अब आप समझ गए होंगे
चिट्ठा क्या है, इसे जानने के लिए इस लेख को आपको विस्तार से पढ़ना होग, तभी आप ब्लॉगर और चिट्ठा को जान और समझ पाएँगे|
ऑनलाइन ब्लॉगिंग और ऑफलाइन ब्लॉगिंग?
ब्लॉगिंग में क्या होता है, अनेक Post, और Page तैयार किये जाते है, ठीक ऑफलाइन में अनेक पन्नों में लिख-लिखकर पन्नों का गुच्छा, चिट्ठा तैयार किया जाता है, दोनों एक ही काम है|
निष्कर्ष
उम्मीद करना हूँ आपको यह जानकारी जरुर पसंद आया होगा,हमारें ब्लॉग की और भी लेख पढ़ें |
धन्यवाद्
Leave a Reply