क्या आप जानते है‚ सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सा है‚ अगर नहीं तो यहॉ बताया गया है‚ जानना जरूरी है‚ परिक्षा में काम आयेगा।
किसी के कह देने मात्र से कोई वेबसाइट बेस्ट या खराब तो नहीं हो जायेगा‚ कौन सा वेबसाइट बेस्ट है‚ यह जॉनने के लिए हम अनेक तरीके से उस वेबसाइट की जॉच करते है।

हम भी अनेक तरीके से वेबसाइट की जॉच करेंगें‚ और बेस्ट वेबसाइट खोज निकालेंगे।
इस आर्टिकल में यह सभी #हेडिंग शामिल हैं
Sabse Best Website Kaun Sa Hai Kaise Pata Kare
- वेबसाइट की क्या उपयोगिता है
- वेबसाइट पर ट्रफिक कितनी है
- वेबसाइट कितनी पुरानी है
- लोगों के कितने पंसद की है
- वेबसाइट की समाग्री कितनी सही है
- वेबसाइट का रैंक कितना है
जॉचने के और भी कई तरीके हो सकते है‚ लेकिन मुख्य पॉईंट की बात करते है।
वेबसाइट की क्या उपयोगिता है
हर वेबसाइट का अपना कोई खास उपयोगिता होता है‚ हम यह नहीं कह सकते इस वेबसाइट का समाग्री कोई काम का नहीं है।
अनेक प्रकार के वेबसाइट होते है‚ हर विषयो पर‚ हर टॉपिक में खास वेबसाइट होता है।
किसी टॉपिक में लोग जिस वेबसाइट को पसंद करेंगें‚ वह वेबसाइट उस टॉपिक में Best माना जायेगा।
यह जरूरी नहीं की वहीं वेबसाइट हमेंशा Best में रहे‚ वह तो सही समाग्री और लोगों के पसन्द के उपर है।
वेबसाइट पर ट्रफिक कितनी है
यह जरूरी नहीं है‚ कि जिस वेबसाइट में सबसे जायदा ट्रफिक हो वह वेबसाइट अच्छा हो‚ इस लिस्ट में गंदा से गंदा और ईलिगल वेबसाइट भा ट्राफिक में आगे हैं‚ चाहे रैंक जो हो लेकिन उसे किसी कीमत पर बेस्ट नहीं कह सकते।
हॉ अपने कैटेगरी में अच्छा हो सकता है।
कितनी पुरानी है
जो वेबसाइट जितनी पुरानी होती जाती है‚ उसकी मान्यता उतनी बढ़ती जाती है‚ कि यह वेबसाइट इतने दिनों इस फिल्ट में काम कर रहा है‚ टिका हुआ है‚ लोगों के मेंमोरी मे जगह बना लिया है।
और यह वेबसाइट अधिक से अधिक लोगों के सम्पर्क में है।
कोई भी वेबसाइट की खासियत देखी जाती है‚ तो यह भी देखा जाता वेबसाइट कितना पुराना है।
वेबसाइट की समाग्री कितनी सही है
ऐसे-ऐसे वेबसाइट होते है‚ जो घटिया और कॉपीराइट सामग्री डालकर अच्छा करने की कोशिश करते है‚ लेकिन चोरी का माल तो चोरी का ही होता है‚ कुछ दिनों में सब बेकार हो जाता है।
उस वेबसाइट को बेस्ट कहेगें जिसमें कॉपीराइट सामग्री न हो।
वेबसाइट का रैंक कितना
हर वेबसाइट का अपना एक रैंक होता है‚ उस रैंक में कोई दूसरा वेबसाइट नहीं हो सकता‚ जिस वेबसाइट का जितना जायदा पेज ओपन करके देखा जाता है‚ और उस का रैंक उस अनुसार से काउन्ट Count होता है।
जैसे सबसे जायदा google.com को ओपन किया जाता है‚ और पूरी दुनियॉ में Google रैंक में पहले नंबर पर आता है।
लोगों के कितने पंसद की है
अब बात करते है‚ लोगों के पसन्द की‚ जिस वेबसाइट को लोगों के द्वारा जितना पंसद किया जाता है‚ वह वेबसाइट उतना की पंसदीदा होता है‚ लेकिन ट्रॉफिक का पसन्द से कोई लेना देना नहीं है‚ यह कोई जरूरी नहीं की जिस वेबसाइट में अधिक ट्रॉफिक हो लोग उसे उनता पसंद करें।
अब अंतिम निर्णय कौन सा बेस्ट वेबसाइट है
World लेवल पर‚ Country and State लेवल पर।
अंतिम में जिस कैटेगरी में जिस वेबसाइट को जितना ओपन किया जाता है‚ वह लोगों के लिए उतने काम का वेबसाइट है‚ उस वेबसाइट की उतनी उपयोगिता है‚ और उस टॉपिक पर सबसे वह वेबसाइट सबसे जायदा रैंक हॉसिल करता है‚ लेकिन कॉपीराइट न हो तब बेस्ट वेबसाइट कहॉ जा सकता है।
और लोग यहीं मानकर बेस्ट वेबसाइट की लिस्ट तैयार करते है।
जैसे:-
सबसे बेस्ट सर्च इंजन कौन का है?
सर्च ईजन के रैंक में पहले नंबर पर है‚ इसलिए गूगल बेस्ट सर्च इंजन है।
सबसे बेस्ट विडियो वेबसाइट कौन सा है?
YouTube का रैंक विडियो की लिस्ट में सबसे जायदा है‚ इसलिए YouTube हुआ।
Leave a Reply